कोडरमा| मरकच्चो प्रखंड के पुरनानगर पंचायत के पसियाडीह में वज्रपात की घटना में एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकी घटना में उसकी मां व बड़ी बहन घायल हो गई। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे हुई वज्रपात की घटना के बाद मौके पर पहुॅचें ग्रामीणों ने घायल मां व बड़ी बहन को इलाज के लिए निजीर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होने की हालत स्थिर बताई गई है। जानकारी अनुसार पसियाडीह निवासी सुरेंद्र पंड़ित की 13 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी अपनी मां सुनीता देवी के साथ मवेशी चराने गई थी। इसी दौरान बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने के लिए मां-बेटी समीप स्थित एक बरगद के पेड़ के नीचे चली गई। इसी दौरान हुई वज्रपात की घटना में बच्ची की मौत हो गई, जबकी मां बेहोश हो गई। वहीं घटना के वक्त खाना लेकर वहां पहुॅची बड़ी बहन करिशमा भी वज्रपात की चपेट में आकर मामुली रुप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
