पटना।
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में जुटी निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजधानी के पुनाईचक मोहल्ले में कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अभियंता के घर से 65 लाख नगद सहित 30 बैंक पासबुक, बीएम व जमीन के दस्तावेज मिलने का समाचार है। नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगाए गए हैं। पथ निर्माण विभाग के यह कार्यपालक अभियंता हाजीपुर में पदस्थापित था, जिसे जून माह में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन पटना में स्थानांतरित किया गया है । यह एक बड़े रसूखदार व्यक्ति का करीबी रिश्तेदार है।
जानकारी अनुसार कार्यपालक अभियंता पर निगरानी विभाग की टीम की नजर काफी दिनों से थी। छापेमारी में मिले नोटों की गड्डी सहित अन्य दस्तावेजों को देखकर निगरानी अधिकारी अचंभित रह गए। बताया जाता है कि छापेमारी की भनक मिलते ही अभियंता ने कुछ संपत्ति के कागजात व नोट इधर-उधर करने की कोशिश की,जिसकी जांच की जा रही है। मालूम हो कि इसके पूर्व टीम ने मुजफ्फरपुर डीटीओ के घर में भी छापेमारी की थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now