पाकुड़।
अमड़ापाड़ा के पचुवाड़ा स्थित पैनम कोल कंपनी की बंद पड़ी कोल ब्लॉक से 91 करोड़ रूपए के कीमती मशीन की चोरी की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। कंपनी के वरीय प्रबंधक गौतम सामंतो ने अमड़ापाड़ा थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि गत पांच वर्षो के दौरान कंपनी के यार्ड में रखी कई मशीन सहित कीमती पार्ट्स चोरी कर ली गई है। वर्कर्स क्वार्टरो में भी चोरो होने की शिकायत की है। इतनी बड़ी चोरी की शिकायत पर एसआई ने शुक्रवार को कंपनी के यार्ड सहित स्टाफ क्वार्टरो का निरीक्षण किया। मौके पर कंपनी के अधिकारी एवं अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। कंपनी द्वारा इतने दिनो बाद में मामला दर्ज कराने और मशीनो की सुरक्षा को लेकर गार्ड्स की तैनाती नहीं करने पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे है। मालूम हो कि पैनम कोल कंपनी की एक सहयोगी कंपनी एक्टा ने काम बंद होने के बाद 72 बड़ी मशीने यहां से दूसरी जगह ले जा चूकी है। इधर कंपनी यहां फिर से उत्खनन कार्य चालू करने की कोशिश में जुटी है। सारी प्रक्रियाएं पूरी भी हो चूकी है। ऐसे में इतनी बड़ी चोरी पर गंभीर सवाल उठ रहे है।