नवादा।
पहले चरण के नामांकन के सातवें दिन बुधवार को जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए और महागठबंधन सहित 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने को लेकर उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के समीप तक पहुंचे। जहां निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय के 500 गज दूर प्रशासन द्वारा उन्हें रोक दिया गया। उम्मीदवार तीन प्रस्तावको के साथ निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन कार्य को लेकर प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था की गई है।
पर्चा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में नवादा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कौशल यादव ने जदयू प्रत्याशी के रूप में, पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी राजद से , सरवन कुशवाहा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। वही वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान विधायक अरुणा देवी , कांग्रेस की ओर से सतीश कुमार उर्फ मटन सिंह तथा पूर्व जदयू विधायक प्रदीप महतो की पत्नी आरती देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से कौशल यादव की पत्नी एवं वर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव ने जदयू प्रत्याशी के रूप में तथा इसी सीट से पूर्व विधायक प्रोफेसर केवी यादव के पुत्र आनंद प्रिय देव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अनिल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। वहीं रजौली सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक कन्हैया रजवार ने नामांकन दाखिल किया।