रांची। आईएएस पूजा सिंघल पर इडी का शिकंजा कसता जा रहा है। उनके पति अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में भी वित्तीय अनियमितता की बात सामने आ रही है। ईडी के अधिकारियों ने पल्स अस्पताल के निर्माण और चिकित्सा उपकरणों की खरीद में हुए खर्च का आकलन साल 2020 के हिसाब से किया है। अस्पताल के निर्माण और उपकरणों की खरीद में न्यूनतम खर्च का आकलन 110 करोड़ के आसपास है। वहीं, इस अस्पताल के निर्माण के लिए लोन केवल 23 करोड़ रुपये का है। ऐसे में ईडी पड़ताल में जुटी है कि 87 करोड़ की शेष राशि कहां से आयी, किन-किन लोगों ने इसमें पैसे लगाए। इस सवाल को लेकर पूजा के पति और सीए से पूछताछ के बाद ईडी अब पूजा सिंघल से मंगलवार को पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है।
इससे पहले पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी ईडी ने पूछताछ की। अभिषेक झा को दोपहर करीब एक बजे ईडी कार्यालय बुलाया गया। अभिषेक से ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार देर रात तक पूछताछ की थी। इस दौरान अभिषेक के सीए सुमन कुमार को पूछताछ के लिए सामने बैठाया गया था।सूत्रों जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार जो भी बात हो रही है उसे कलमबंद किया जा रहा है। अभिषेक झा और उसके सीए सुमन से पूछे गए सवाल और उत्तर दोनों को नोट किया जा रहा है। अभिषेक झा से उसकी संपत्ति, आय के श्रोत, परिवार के सदस्यों का व्यवसाय और आय संबंधित जानकारी ली जा रही है। ईडी यह भी जानना चाहती है कि उनका विदेशों में कोई कारोबार या संपत्ति तो नहीं है। रविवार को रात तक सभी मामलों पर पूछताछ पूरी नहीं पाई। इसलिए उसे सोमवार को फिर से बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि आईएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये और लगभग 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये थे।