कोलकाता।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को तीसरे चरण के हुए मतदान में छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक तीनों जिलों में 80 फीसदी मतदान होने की खबर है। कैनिंग पूर्व विधानसभा समेत कई विधानसभा केंद्रों के बूथों पर निर्धारित समय के बाद भी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। दूसरे चरण की तरह ही तीसरे चरण में भी बंपर मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान जारी में शाम 5 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई है। इसमें दक्षिण 24 परगना पार्ट-2 की 16 विधानसभा सीटों पर 76.68 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, हावड़ा में 77.93 फीसदी और हुगली में सबसे ज्यादा 79.36 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि विभिन्न जगहों पर मतदान जारी था और आंकड़ा 85 से 90 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। इसके साथ ही 3 जिलो के 31 विधानसभा (विस) सीटों पर चुनाव लड़ रहे 205 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।