कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण में हाई प्रोफाइल नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा वीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हुआ। शाम 5:00 बजे तक 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में शाम 5:00 बजे तक 80. 4 3% वोटिंग होने की जानकारी दी गई है। बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग कोतुलपुर में 87 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ। यह प्रारंभिक आंकड़ा है और इसमें अभी कम से कम पांच से सात फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने बताया कि 30 सीटों पर 76 लाख सात हजार 667 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 38 लाख 93 हजार 695 पुरुष और 37 लाख 13 हजार 926 महिला मतदाताएं थी। इनके अलावा 86 थर्ड जेंडर और 13 हजार 118 चयनित मतदाता थे। इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर जिले में 81. 23 फ़ीसदी बांकुरा में 81. 17 वृद्धि और पश्चिम मेदिनीपुर में 78.05 फ़ीसदी , नंदीग्राम में 80 . 79 प्रतिशत वोट पड़े हैं।।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, अभिनेता सोहम, हिरणमय चक्रवर्ती, पूर्व आईपीएस भारती घोष, पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर और अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी जैसे दिग्गजों समेत 171 उम्मीदवारों (19 महिलाएं) की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी।