कोडरमा।
बंगाल की खाड़ी से उठे यास तुफान के कारण पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के दौरान गुरुवार की शाम चंदवारा के मदनगुंडी में चहारदिवारी गिरने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जानकारी अनुसार पिंटू साहू की 8 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी अपने घर की गली से मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान गली में चहारदिवारी की दिवार एकाएक गिर गई और बच्ची उसमें दब गई। ग्रामीणों की मानें तो लगातार हो रही बारिश के कारण चहारदिवारी की नीवं कमजोर हो गई थी। पानी के तेज बहाव के कारण दिवार गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहूॅच बच्ची को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। बच्ची की दिवार में दबकर मौत हो चुकी थी।पल्लवी कुमारीमदनगुंडी मध्य विद्यालय में कक्षा दुसरी की छात्रा थी।
घटना की सूचना पाकर बीडीओ संजय कुमार यादव, सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी सोनी प्रताप दलबल के साथ घटना स्थल पर पहूंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। सीओ रामरतन कुमार बर्णवाल घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया। उन्होने कहा की आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नियमानुसार शीघ्र पीड़ित परिवार को मुआवजा भुगतान किया जाएगा।