नवादा।
गोविंदपुर पुलिस ने देर रात को गश्ती के दौरान शनिवार की रात को पिकअप जेनरेटर वाहन में छिपाकर ले जा रहे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। जब्त शराब की कीमत 8 लाख रूपए बतायी गई है। इससे शराब के गोरखधंधे में शामिल लोगो के मंसूबे फेल हो गए। पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वाहन समेत शराब को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी डा. नरेंद्र प्रसाद ने रविवार को मीडिया को बताया कि रात में गश्त कर रहे थाना के एएसआई रमाशंकर दूबे एवं पुलिस बल ने गोविंदपुर चौक के समीप झारखंड की ओर से आ रहे पिकअप जेनरेटर वाहन को शक के आधार पर रोका। फिर वाहन की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन पर जेनरेटर में निर्मित बक्से से 41 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि कार्टून में मैकडोल की 375 एमएल का 984 बोतल तथा इंपिरियल ब्लू 375 एमएल का 1056 बोतल मिला है। पुलिस के पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजा कुमार दास बताया है, जो धनबाद जिले के आजाद नगर भूली का रहने वाला हे। उसने बताया की धनबाद में संदीप नाम के एक युवक द्वारा शराब की आपूर्ति की गई थी। शराब को पटना के जीरोमाइल पहुॅचाना था।