WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोलकाता।
पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव गुरुवार को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही संपन्न हो गया है। अंतिम चरण में शाम 5:00 बजे तक 76.07 फ़ीसदी मतदान की सूचना है। अंतिम चरण के मतदान में मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर कोलकाता और बीरभूम जिले की 35 सीटों के लिए वोट डाले गए। इसके साथ ही 283 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शाम 6:30 बजे मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम को निकालकर स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है।
बंगाल विधानसभा का चुनाव की मतगणना 2 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना 108 मतदान केंद्रों पर होगी। इसे लेकर कड़ी सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए गये हैं। मतगणना के साथ यह तय हो जाएगा कि बंगाल में फिर से ममता का राज होगा या फिर भगवा लहराएगा। गौरतलब हो की यहां कुल आठ चरणों में मतदान कराया गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा की सीटों की संख्या 294 है। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण दो उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है। जिसके कारण मुर्शिदाबाद जिला की जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर 16 मई को वोटिंग होगी।
पश्चिम बंगाल में फिलहाल टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की सरकार है। लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी लगातार टीएमसी को चुनौती दे रही है। ममता बनर्जी खुद ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ी हैं और चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थीं। उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार किया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now