पलामू।
प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में सोमवार को मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 500 मीटर के दायरे में सरकारी चिकित्सकों द्वारा निजी क्लीनिक का नियम विरुद्ध संचालन करने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर हॉस्पिटल के आसपास संचालित किए जा रहे साथ निजी क्लीनिकों को सील कर दिया गया। वही पूछताछ के लिए 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है। जिन क्लिनिको को सील किया गया वह सभी गैरकानूनी रूप से संचालित किए जा रहे थे। छापेमारी में सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ केनेडी एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. के एन झा भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार सरकार के नियमानुसार किसी भी सरकारी अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट क्लीनिक का संचालन व प्रैक्टिस पर रोक लगाई गई है। प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि लोगों से यह शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल परिसर के आसपास सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करते हैं। जहां दलाल भी हावी रहते हैं। इन दलालों द्वारा मरीजों को अस्पताल के बजाय डॉक्टर के निजी क्लीनिक में ले जाया जाता है। साथ ही जिस क्लीनिक में उनका इलाज किया जाता है, उसी के मेडिकल दुकान से मरीजों को दवा लेने को भी बाध्य किया जाता है। ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सक अस्पताल के समानांतर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित कर रहे हैं। जो गैरकानूनी है। इससे सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी प्रश्न उठता है। इन सभी कारणों के कारण ही ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।