मुंबई।पुणे जिले के शास्त्रीनगर इलाके में गुरुवार की रात निर्माणाधीन इमारत के स्लैब की जाली गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल है।
चेरबड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यूनुस शेख के अनुसार पुणे अहमदनगर मार्ग पर स्थित वाड़िया फार्म में ब्लूग्रास कंट्रक्शन की इमारत में स्लैब डालने का काम जारी था।
गुरुवार की देर रात यहां स्लैब की जाली बनाने के लिए 15 मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक स्लैब की जाली गिरने से पांच मजदूरों की मौत मौके पर हो गई। जबकि घायलों को अस्पताल ले जाने के क्रम में अन्य दो मजदूरों की मौत हो गई। घायल 8 मजदूरों का इलाज ससून अस्पताल में चल रहा है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महापौर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्माणाधीन मॉल का स्लैब गिरने की घटना में मारे गए मजदूरों में पांच बिहार के बताए गए है। बिहार के मजदूरों की मौत की खबर मिलते ही सीएम नीतीश ने शोक संवेदन व्यक्त की है। सीएम नीतीश ने बिहार में कटिहार जिले के पांच मजदूरों की पुणे में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदन व्यक्त की है।
सीएम ने पुणे के शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन मॉल में हुए हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही इस हादसे में घायल बिहार के सभी लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।