पटना।
बिहार सरकार ने मंगलवार को सात ips अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत रेल आईजी एम आर नायक को बीएमपी का आईजी बनाया है। इसके अलावा इन्हें यातायात पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। बिहार सैन्य पुलिस-12 के समादेष्टा रविरंजन कुमार को वीएमपी-15 का अतिरिक्त प्रभार साैंपा गया है। जबकि के एस अनुपम को पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण के पद पर स्थापित किया गया है। वहीं राकेश कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच के पद पर आसीन किया गया है। इसके अतिरिक्त बीएमपी-15 के कमांडेंट संजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक मध- निषेध पटना तथा पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई, बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दायित्व मिला है।