WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दरभंगा।

पुलिस ने हायाघाट थाना क्षेत्र के बाजार के पास छापेमारी कर अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों के पास से 60 किलो गांजा और 6.15 लाख रूपए नगद बरामद की है। इस सिलसिले में संलिप्त तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक मोटरसाईकिल और पांच मोबाईल भी जब्त किया है। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनो से थाना क्षेत्र के हायाघाट बाजार के पास मादक पदार्थो के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नगद बरामद किया है। इस सिलसिले में अवैध कारोबार में लिप्त तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र तथा एक व्यक्ति खगडिया जिला के अलाैकी थाना क्षेत्र के है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now