सिमडेगा।
सिमडेगा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 50 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने गांजा ले जा रही एक स्विफ्ट कार को भी जब किया है। गांजे की अनुमानित कीमत 25 लाख रूपए बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार गिरदा ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हुरदा बाजार के निकट मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था, इस दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही कार में सवार सभी लोग भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए गांजा तस्करों में उड़ीसा राज्य के गजपति जिला निवासी सुधाकर नायक, अजय नायक, दीपक मेहरा, क्लेमेंट नायक, पंकज नायक व सुंदरगढ़ निवासी प्रदीप दास के नाम शामिल है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार में रखे 50 किलो गांजा बरामद किया।
इस संबंध में एसपी शम्स तबरेज ने बताया कि गांजा उड़ीसा राज्य के गजपति जिला के आखुबेड़ा गांव से खरीदा गया था, जो सील करके राऊरकेला से होते हुए सिमडेगा के रास्ते कोडरमा जिला ले जाया जा रहा था, जहां से उसे बिहार होते हुए नेपाल भेजा जाना था। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए गांजा की कीमत बाजार में 25 लाख रुपए बताई गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गिरदा ओपी में भादवी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ,सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि गांजा पकड़ने में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।