नई दिल्ली।

51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) इस साल के बजाय अगले साल 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर की ओर से दी गई है। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित की जानी थी। कोरोना के कारण इसके आयोजन को लेकर पूर्व से निर्धारित तिथियों में फेरबदल की गई है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत के बीच बैठक हुई जिसमें फिल्म फेस्टिवल के तारीखों के संबंध में चर्चा की गई। प्रकाश जावेडकर ने बताया कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन डिजिटल और प्रत्यक्ष दोनों तरीके से होगा। फेस्टिवल में कोरोना से संबंधी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।