रांची।
बेडा़े पुलिस ने रविवार को चोरी की दो स्कूटी और 4 मोटरसाईकिल बरामद करते हुए अंतराज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक उरांव, शंकर उरांव, अरूण उरांव, मजीद अंसारी व आकाश कच्छप शामिल है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार दीपक उरांव के खिलाफ पहले से बेडो थाना में एक मामला दर्ज है, जबकि शंकर उरांव के खिलाफ टंडवा थाना व लोहरदगा तथा सुखदेव नगर थाने में 4 मामले दर्ज है। वहीं अरूण उरांव के खिलाफ भी तीन मामले दर्ज है।
ग्रामीण एसपी आलम बताया कि रविवार को रांची वरीय पुलिस अधीक्षक को चोरी की लाल रंग की स्कूटी के साथ एक व्यक्ति के आने की सूचना मिली थी। मामले के सत्यापन के बाद बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू करवाई। वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम मुरतो के बेसिक स्कूल के पास लाल स्कूटी पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया पर वह भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दीपक उरांव बताया। स्कूटी की कागजात मांगने पर वह कोई जवाब नहीं दिया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चार अन्य पअराधी धरे गए तथा उनके पास से शेष चोरी के 5 दुपहिया बरामद किया गया। छापेमारी दल में डीएसपी रजत मणि बाखला सहित इंस्पेक्टर नीरज, थाना प्रभारी मनीष गुप्ता व नरकोपी थाना प्रभारी संजय यादव, एसआई शिवनाथ रंजन, जितेंद्र यादव सहित पुलिसकर्मी राजेश कुमार, अदित्य पासवान, मुकुल भूषण मिंज, रतिराम उरांव शामिल थे।