सहरसा।
सहरसा शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के सहरसा बस्ती में पानी भरे गडढे में स्नान करने के दौरान डूबने से एक साथ एक ही मुहल्ले के पांच मासूमो की दर्दनाक मौत हो गई। डूबने वाले सभी बच्चो की उम्र 8 से 14 वर्ष के बीच की बतायी गई है। गड्ढे से सभी बच्चो के शवो को निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैली और मुहल्ले में लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। बच्चो की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरा मुहल्ला गमगीन है।
जानकारी अनुसार हादसे में मारे गए गोलू कुमार(14), आरिफ(8), मो. इसराफिल(10), मो. गुलाम(8) एवं अबूबकर(8) खेत की ओर गए थे। इस दौरान वे सभी स्नान करने के लिए पानी भरे गडढे में उतर गए। स्नान के दौरान अधिक गहरे पानी में जाने की वजह से सभी बच्चो की मौत् हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा सदर एसडीओ शंभूनाथ झा व एसडीपीओ संतोष कुमार घटना स्थल का जायजा लेते हुए हादसे की जांच पड़ताल की। उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत परिजनो को सहयोग देने की बात कही।
मालूम हो कि ईंट भट्ठा में मिट्टी काटने से बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है और जो बहियार में है। अक्सर गांव के बच्चे खेलते घुमते बहियार चले जाते है। इस क्रम में आज भी उधर गए बच्चे गड्ढे में स्नान करने लगे। उल्लेखनीय हो कि इस गड्ऐ में पहले भी डूबने से एक बार तीन और एक बार एक बच्चे की मौत हो गई थी। दूसरी ओर भोजपुर जिले के पीरो में शनिवार को इसी तरह की घटना हुई है। पीरो में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत् हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। गंभीर का इलाज चल रहा है।