रायपुर।
अज्ञात हत्यारों ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। जबकि परिवार के एक नाबालिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार रात की है। मृतकों में पिता पुत्र के अलावा सास व बहु शामिल हैं। पुलिस के सहयोग से घायल नाबालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने इस संगीन वारदात में किसी नजदीकी का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार परिवार के 8 सदस्य रात को सो रहे थे। तभी अज्ञात हत्यारों ने घर में घुसकर पत्थर से हमला कर दिया। सोमवार सुबह गांव वाले जब घर के पास से गुजरे तो बहु कीर्ति का खून से सना शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर करीब एक घंटे बाद घर का दरवाजा खोला तो अंदर बुजुर्ग दंपति बालाराम सोनकर व उनकी पत्नी दुलारी देवी का शव पाया गया और बेटा रोहित सोनकर का शव घर में बने पानी टंकी में पाया गया। जबकी घायल दुर्गेश पोता बेसुध पड़ा था। बच्चा अभी सदमे में है इसलिए पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पा रही है।पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में दुर्गेश का बयान काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। घटना में 3 बच्चे सुरक्षित हैं। घटना की जांच पुलिस और एफएसएल की टीम कर रही है। घटना स्थल पर पहुंचे आईजी और एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।