बेगुसराय।

बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर करीब 4 लाख रूपए और कागजात से भरा बैक लेकर भाग निकले। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र की है। गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। घायल संचालक वीरपुर पूर्वी निवासी संजीत कुमार राय उर्फ लालो राय है।
सीएसपी संचालक के भाई ने बताया कि संजीत एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। मंगलवार को वह बेगूसराय स्थित एसबीआई से पैैस निकालकर सीएसपी जा रहा था। तभी आईडीबीआई बैंक के समीप एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर जबरदस्ती रोक कर लूटपाट शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें संजीत को तीन गोली लगी। गोली लगते ही संजीत गिर पड़ा और अपराधी रूपयो से भरा बैग ले भागे। गोली की आवाज पर पहुंचे लोगो की मदद से संजीत को नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर में फंसी गोली को निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी चल रही है।