पलामू। हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम मजदुरों से भरे पिकअप व ट्रक के बीच हुइ टक्कर में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए। घटना में गंभीर रुप से घायल 8 मजदूरों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआर एमसीएच में भेजा गया है। घटना शाम 5 बजे की बतायी गई है। दुर्घटना में मारे गए लोगों में 3 महिला और 1 पुरूष शामिल है। मारे गए सभी लोग पांकी थाना क्षेत्र के जीरो गांव के रहने वाले हैं। मारे गए लोगों में तीन की शिनाख्त की गई है। जिसमें कालो कुमारी (18वर्ष), रीता कुमारी (16वर्ष), कमलेश भुइयां (29वर्ष) के नाम शामिल है।जबकि शांति कुमारी (18वर्ष), भरदौई-बनाई, बिन्देश्वर सिंह (45वर्ष),, नीलम कुमारी (17वर्ष), बसंती कुमारी (16वर्ष) , बबलू भुइयां (22वर्ष), दिनेश सिंह (45वर्ष), हरिहरगंज, पलामू, सूरज बिहारी सिंह (37वर्ष) व बिनोद भुइयां (32वर्ष) घायल है।
जानकारी अनुसार बिहार के ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव से मजदूरों को लेकर एक पिकअप बीआर 26 जीए 2268 धान कटनी के बाद मजदुरों को लेकर पांकी लौट रही थी। इस बीच हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही केला लदी ट्रक पिकअप से टकरा गई। घटना में पिकअप पर बैठे कई मजदुर सड़क पर जा गिरे। जिसके बाद ट्रक मजदुरों को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया। घटना में पीछे से आ रही एक अन्य पिकअप सड़क पर गिरे मजदुरों को रौंद डाला।जिससे मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि 20 मजदूर जख्मी हो गए। इनमें से आठ मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जबकि शेष एक दर्जन मजदूरों का इलाज हरिहरगंज सीएचसी में चल रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
सूचना मिलने पर हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ वासुदेव राय एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे मामले की छानबीन तेज की गयी है। घटना के दौरान हरिहरगंज के ठेला चालक दिनेश सिंह भी हादसे की चपेट में आए गए हैं। उनका ठेला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि उन्हें गंभीर चोट आयी है।