किशनगंज।
बंगाल की सीमा में किशनगंज इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की हत्या मामले में मुख्य आरोपी फिरोज आलम सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी के अलावा उसके पिता इसराइल, मां सहीनूर खातून व भाई अबूजर आलम और अब्दुल मलिक शामिल हैं। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित सात पुलिसकर्मियों को आईजी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। जबकि मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को अनुग्रह अनुदान,सेवांत लाभ और आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।इधर थानाध्यक्ष की मॉल लिंचिंग की मौत से सदमे में उनकी 80 वर्षीय माता उर्मिला देवी की मौत उनके पैतृक गांव में रविवार की सुबह हो गई।
रविवार को बिहार पुलिस ने मृतक इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने रविवार को प्रेस वार्ता में आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि फिरोज आलम घटना का मुख्य आरोपी है। उन्होंने बताया कि बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से बात की है,जिसमें उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंतापाड़ा गांव में शनिवार तड़के 3 बजे बाइक चोरी मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसमें किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार की मौत हो गई थी। घटना के क्रम में साथ गए पुलिस बल की लापरवाही सामने आई थी।