कोडरमा।एंटी क्राइम अभियान के दौरान सतगावां पुलिस ने रविवार की रात दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। स्विफ्ट कार से पकड़े गए कारोबारी में गिरिडीह जिला के सदर थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार 19 वर्ष, बिहार के बिहार शरीफ निवासी चालक अमन राज 20 वर्ष शामिल है। जबकि डिजायर कार से गिरिडीह जिले के दो कारोबारी भी गिरफ्तार हुए हैं।जिसमें गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के चालक बबलू मंडल 25 वर्ष व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विजय कुमार 19 वर्ष शामिल है।
सतगावां थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर नासरगंज चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस क्रम में देर रात 1 बजे के आसपास बासोडीह की ओर से तेजी से एक स्विफ्ट कार आई। पुलिस को वहां देख कर वाहन चालक कार को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ लिया गया। वाहन चालक और कार में बैठे युवकों को कब्जे में लेकर वाहन की तलाशी ली गई और डिक्की से 7 कार्टून में रखे गए 168 बोतल शराब बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व रात 8 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के नारायणी मोड़ के पास से एक डिजायर कार की डिक्की से 10 कार्टून में रखे गए 240 बोतल अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है। दोनों मामलों में गिरफ्तार कारोबारियों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है। दोनों वाहनों से बरामद शराब की खेप बिहार ले जाया जा रहा था।