रांची । झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने नौकरियों पर केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि 30 लाख सरकारी पद खाली हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें नहीं भर रहे हैं और न हीं युवाओं के भविष्य के लिए चिन्तित है, सिर्फ झूठा आश्वासन देकर उनका वोट लेना जानते हैं।
सिन्हा ने कहा कि 15 लाख नौकरियां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, और केंद्र सरकार इन पदों को नहीं भर रही है। मोदी सरकार को यह डर है कि अगर गरीबों का उत्थान हो जाता है, तो मोदी सरकार को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को आरक्षण और नौकरियां तभी मिलेंगी जब संविधान और लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मोदी को याद दिलाया कि उन्होंने दो करोड़ नौकरी हर साल देने और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे किये थे जिसपर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देश भर में लाखों लोग समर्थन कर रहे हैं। लोग अब यह जान चुके है कि राहुल गांधी मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और सामाजिक अशांति के खिलाफ लड़ रहे हैं। पुरे देश में में बेरोजगारों की बढती फौज के लिए केन्द्र की मोदी सरकार दोषी है।जब से मोदी सरकार केन्द्र में शासन सम्भाला देश में रोजगार देने का काम त बन्द हुआ ही है करोड़ो लोग बेरोजगार कर दिये गये ।