बिहार गृह विभाग ने बुधवार को 5 IPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली है, इनमें 3 DIG का तबादला किया गया है। इसमें यातायात के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा के अपर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, डीआईजी अनसूइया रणसिंह साहू को आइजी में प्रोन्नति के बाद नागरिक सुरक्षा के आइजी की जिम्मेदारी दी गई है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
पटना के विधि-व्यवस्था एसपी विवेक कुमार को प्रोन्नति के बाद सीआईडी का डीआईजी बनाया गया है। एसडीआरएफ के समादेष्टा मोहम्मद फरोगुद्दीन को प्रोन्नति के बाद गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं की डीआइजी की जिम्मेदारी मिली है। इसी के साथ गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निमशन सेवाएं के डीआइजी मृत्युंजय कुमार चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया डीआइजी बनाया गया है और बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी राजेश कुमार को सीआईडी के अपर पुलिस अधीक्षक की जगह एसडीआरएफ का समादेष्टा बनाया गया है।
दरअसल आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर केंद्र सरकार की अनुमति से होता है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की अनुमति दी जाती है। आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए राज्य सरकार द्वारा सिफारिश की जाती है। राज्य सरकार अपने यहां के आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार करती है और उन्हें ट्रांसफर करने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश करती है।