गिरिडीह। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम को शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली। टीम ने पुलिस को नुकसान पहुॅचाने के इरादे से रखे गए 25 किलो का केन बम बरामद कर डिफ्यूज कर दिया।
जानकारी अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलें ने निमियाघाट थाना इलाके के मधुपुर और मोहनपुर के करीब बेलातांड गांव के जंगल के पुल के नीचे से 25 किलो का केन बम बरामद किया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सली संगठन ने इस पुल के नीचे पच्चीस किलो का केन बम लगा रखा था।
बताया जाता है कि एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी और बम निरोधक दस्ता के साथ खोजी कुत्ता भी सर्च ऑपरेशन में शामिल था। मोहनपुर और मधुपुर के रास्ते करीब ढाई किलोमीटर दूर बेलातांद गांव के जंगल पहुंची. जहां खोजी कुत्ते की मदद से एक स्टील के बर्तन में पच्चीस किलो का केन बम पड़ा मिला. जिसे बम निरोधक दस्ता की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. डिफ्यूज करने के क्रम में ही पूरा इलाका तेज आवाज से थर्रा उठा.
पिछले कई दिनों से सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में निमियाघाट थाना इलाके के मधुपुर और मोहनपुर के बेलाताड़ गांव में अभियान चलाया जा रहा था।