कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे, मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करेंः डॉ. ए.बी.प्रसाद
कोडरमा। स्वाधीनता दिवस के मौके पर शनिवार को जिले के 25 मरीजों ने कोरोना बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कुल 25 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत आज उन्हे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा फुल बरसाकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे।’उन्होने सभी स्वस्थ हुये मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लोगो से अपील किये कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने कोडरमा जिला वासियों से अपील किया कि अनिवार्य रूप से स्वयं मास्क पहने तथा अपने बच्चों को भी पहनने के लिए प्रेरित करें। सभी मरीजों को ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया। सभी ने स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर इलाज व देखभाल के लिए आभार जताया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय भूषण प्रसाद के नेतृत्व में कोविड अस्पताल से 25 निगेटिव आए मरीजों को क्रमवार वाहन में बैठाकर उनके घर भेज दिया गया। स्वस्थ हुए मरीज कोडरमा, जयनगर व डोमचांच प्रखंड के हैं। मौके पर डॉ अलफो, सिस्टर सुषमा, सिस्टर विनीता, होली फैमिली हॉस्पिटल का स्टाफ एवं चिकित्सक उपस्थित थे।