असम।

भारत- बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 200 मीटर लंबी सुरंग का पता चला है। इसको लेकर पुलिस और बीएसएफ की टीम जांच में जुटी है। मालूम हो कि 28 दिसंबर को करीमगंज के निलाम बाजार पुलिस थाना अंतर्गत सिलुआ के इलाके से दिलावर हुसैन नामक युवक का अपहरण हुआ था। जिसकी तलाश में जारी अभियान के दौरान सुरंग का पता चला। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक मयंक कुमार ने बताया कि अपहरण को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बांग्लादेश से फोन कर अपहरणकर्ताओं द्वारा ₹5 लाख की फिरौती मांगने की बात सामने आई थी। अपहृत ने फोन पर फिरौती के पैसे करीमगंज के नया ग्राम निवासी अलीमुद्दीन को देने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया। इस बीच अपहर्ताओं ने अपहृत युवक को छोड़ दिया। भारत लौटने के बाद अपहृत युवक ने ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग के जरिए अपहरण करने की बात बताई थी। इस सूचना पर पुलिस ने सुरंग का पता लगाया। माना जा रहा है कि सुरंग का इस्तेमाल तस्करी और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।