पटना।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां 20 हजार करोड़ का शराब का काला कारोबार चल रहा है। सरकार के मंत्री जिस स्कूल के संस्थापक है, वहां भारी मात्रा में शराब मिली है। लेकिन मुख्यमंत्री अंजान है। दरअसल सीएम ही शराब के असली माफिया है। सरकार ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त करे।
तेजस्वी ने पार्टी कार्यालय में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सर्वे बताते है कि शराब बंदी के बाद राज्य में 50 लाख लीटर से अधिक शराब आ चूकी है। पुलिस की बरामदगी के आंकड़े मात्र 9 लाख लीटर है। जदयू के कई विधायक शराब के नशे में ठुमके लगाते दिख चूके है, लेकिन उनकी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। शराब के मामले में जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वे वंचित समाज से आते है। बड़े लोगो पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
तेजस्सवी ने कहा की सरकार के निशाने पर मात्र गरीब है। शराब मामले में सबसे ज्यादा दलित और अति पिछड़े जेल में है। तेजस्वी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। वहां इसी महीने चुनाव होना है। भाजपा ने वहां पूरी ताकत झोंक दी है। ममता बनर्जी भी बाखूबी काउंटर कर रही है। ममता ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है।