नवादा।
रांची से बख्तियारपुर लौट रही जीवन ज्योति बस में सवार 2 महीने के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। जानकारी अनुसार रजौली चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बस करीब 5 घंटे तक रजौली थाना क्षेत्र की घाटी में लगे जाम में फंसी थी। इस बीच जाम की वजह से बच्चे का दम घुटना कारण बताया जा रहा है। बस में सवार एक यात्री ने घटना की वीडियो वायरल किया तब यह मामला सामने आया है। इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी दादी और मां के साथ बस से लौट रहा था। परिजन नवादा के क्लीनिक में बच्चे को दिखाने के लिए बस से उतरे थे जहां डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही कहा कि इसकी मौत 2 घंटे पहले ही हो गई है। इसके बाद परिजन गिरियक के पास ही उतर गए थे।
मालूम हो कि होली और पंचायत चुनाव लेकर उत्पाद विभाग सतर्कता बरत रहा है। पिछले 3 दिनों से शराब की खेप पर रोक लगाने के लिए झारखंड की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। पुलिस चौकी से घाटी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार का कहना है कि डीएम के आदेश पर सघन जांच चल रही है।