गिरिडीह।
सोने चांदी के आभूषणों की पॉलिश करने के नाम पर दो शातिर अपराधियों ने महिला के ढाई लाख रुपए का जेवर लेकर चंपत हो गए। घटना शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र की है। शनिवार को थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी शकुंतला देवी के बेटे संदीप खंडेलवाल ने बताया कि घटना के समय वे माइका फैक्ट्री में ड्यूटी पर थे। दोपहर के समय दो अज्ञात बाइक सवार गांधी चौक के समीप श्री श्री आदि दुर्गा मंडप स्थित उसके घर पहुंचे और दरवाजा खुला कर अंदर चले गए। दोनों अपराधी पहले हल्दी बेचने की बात कह कर अंदर गए थे, लेकिन बाद में उनकी मां शकुंतला देवी को कहा कि वे लोग सोना चांदी भी चमकाते हैं।
झांसे में आकर शकुंतला देवी ने सोने के दो कंगन ,चैन और अंगूठी पॉलिश के लिए दिए। इस बीच संदीप की पत्नी पूनम खंडेलवाल भी वहां पहुंची तथा और गहना नहीं होने की बात कही। दोनों अपराधियों ने इसके बाद एक लोटा मंगाकर शकुंतला देवी के सारे गहने उसमें रख दिए। इस बीच पूनम किचन में काम करने चली गई। जबकि दोनों अपराधी लोटे से जेवर निकालकर फरार हो गये। हालांकि शकुंतला देवी ने तुरंत ही हो हल्ला किया पर वे भागने में सफल हो रहे। दोनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।