कोडरमा।
सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पीटल में मंगलवार को इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। मृतक महिला तिलैया थाना अंतर्गत गुमो की रहने वाली थी। जिले में अब तक 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जानकारी अनुसार मृतक महिला को पिछले 10 दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी। उसका इलाज घर पर ही झोलाछाप चिकित्सक से चल रहा था। सोमवार की रात महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने व सांस लेने में परेशानी होने लगी। स्थिति बिगड़ता देख महिला के परिजन उसे मंगलवार को अपराहन 2 बजे के करीब इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां महिला की सबसे पहले रिपीट किट से कोरोनावायरस गई। जांच में महिला के पॉजिटिव पाए जाने पर उसे तत्काल डेडीकेटेड कोविड-19 ताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान महिला को ऑक्सीजन देने के बाद भी उसका लेबल लगातार गिरता चला गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा महिला के शुगर की जांच करने पर उसका लेबल 400 पाया गया। जानकारी के अनुसार महिला पहले से ही शुगर के मरीज थी। इधर महिला की लगातार स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। मगर अपराहन 5:00 बजे के करीब महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई। कोरोना से मरने वाले में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो अंतिम अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे।