रांची
पुलिस ने छापेमारी में रांची के सदर और लालपुर थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 मोबाईल, 32 सिम, दो चार पहिया वाहन, 7 एटीएम कार्ड और 5 हजार रूपए सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में रवि कुमार मंडल, कंचन मंडल, विष्णु कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम शामिल है। इसमें दो का पूर्व में भी साइबर क्राइम से जुड़े होने की जानकारी मिली है। इसकी पुष्टि करते हुए सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में साइबर अपराध में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। छापेमारी दल में साइबर सेल के डीएसपी यशोधरा, थाना प्रभारी बेंकटेश कुमार, अभय कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोनो थाना क्षेत्रो में छापेमारी की गई। इसमें छह साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास से साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाली उपकरणो को बरामद किया गया है। अपराधी फोन कर पेटीएम वॉलेट, बैंक आदि का अधिकारी बनकर सामान्य लोगो से बात कर झांसे में लेते थे। फिर लोगो से बैंकिंग से संबंधित गोपनीय जानकारी, एटीएम नंबर, ओटीपी हासिल कर वॉलेट, एनीडेस्क आदि के माध्यम से ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि हाल के दिनो में फोन पे आदि में कैशबैक के नाम पर रिक्वेस्ट मनी लिंक या रिक्वेस्ट मनी क्यूआर कोड भेजकर ठगी कर रहे थे। इसको लेकर सदर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
देवघर के पांच थाना क्षेत्रो से 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए
पुलिस की टीम ने 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए सारठ, पथरोल, मधुपुर, मार्गो मुंडा और जसीडीह थाना क्षेत्रो में छापेमारी अभियान चलाया गया था। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि जिले के कई थाना क्षेत्रो में साइबर अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल सहित 11 एटीमए, 1 लैपटॉप, फिनो बैंक का स्वाइप मशीन, 5 बाइक, 1 चार पहिया वाहन, 18 हजार नगद सहित साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाली अन्य समाग्री बरामद किए गए है। सभी अपराधी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर एटीएम और ओटीपी प्राप्त कर ठगी करते है।