रांची । झारखंड सरकार के द्वारा अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के जारी आदेश जारी के बाद राज्य भर में झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित बालालौंग में रांची पुलिस ने 180 पेटी अवैध शराब बरामद किया है।अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नए वर्ष में अवैध रूप से शराब खपाने की तैयारी है। सूचना के बाद छापेमारी कर शराब बरामद की गई। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।बरामद शराब की कीमत सात लाख आंकी गई है।
रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि बालालौंग इलाके में शराब माफिया बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर रांची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
अभियान के तहत अब तक सैकड़ो की संख्या में अवैध शराब के अड्डे को ध्वस्त कर हजारों लीटर महुआ से बनने बाले देशी शराब को नष्ट किया जा चुका है। सैकड़ो की संख्या में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इधर यह भी खबर है की उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा अभियान की सुचना लीक कर दिये जाने से तस्कर पहले ही फरार हो रहे है। विभाग एक संकल्प को लेकर इस अभियान को चला रहा है।राजधानी के कई क्षेत्र में अब भी अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री किये जाने की खबर आ रही है। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र, कांके, बरियातू,डोरंडा, घाघरा इत्यादी में अब भी यह काला कारोबार चलने की सुचना आ रही है।रांची के कचहरी से लगे चाय पान की दुकान में दिन के उजाले में कारोबार चलने की सुचना है।