नवादा ।
रजौली चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की देर शाम छरी लदे एक ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है। ट्रक से 197 कार्टून शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 18 लाख बतायी गई है। मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान नगर थाना समस्तीपुर के मो. इरफान के रूप में की गई है।
ट्रक से बरामद शराब में रीच एंड रियर के 180एमएल के 47 कार्टून, 375 एमएल के 75 कार्टून एवं 750 एमएल के 75 कार्टून शामिल है।गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि शराब की खेंप कोडरमा से समस्तीपुर जा रही थी।गिट्टी लदे ट्रक के नीचे लोहे का चादर के नीचे तीन तह में विदेशी शराब की खेंप छिपाकर बिहार लायी जा रही थी।
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि बिहार में शराब बंदी को लेकर झारखण्ड की ओर से आने वाली छोटी एवं बड़ी वाहनों की जांच सघनता पूर्वक प्रत्येक दिन 24 घंटे उत्पाद विभाग एवं बिहार पुलिस द्वारा की जा रही है। बुधवार की देर शाम झारखंड की ओर से आ रही ट्रक संख्या बीआर33जीबी2443 को जांच चौकी पर रोक सघनता से जांच करने पर शराब की खेप पकड़ी गई ।उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के मौके पर पुलिस बल के साथ सैप बल मौजूद थे।