हजारीबाग। गांजा तस्करों के खिलाफ बरही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खाली टैंकर में छिपाकर विशाखापट्टनम से बिहार ले जाए जा रहे 150 किलो गांजा को बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में ग्राम नया टोला माधोपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना निवासी सतीश कुमार , ग्राम ढोढनपुर थाना चकिया, जिला चंदौली उत्तर प्रदेश निवासी व वर्तमान ग्राम धनओला खुर्द रोड, जिला बरनाला पंजाब निवासी धर्म सिंह गोंड , ग्राम सहलपुर थाना मालीपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश निवासी राहुल तिवारी व ग्राम नया टोला माधोपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना निवासी मो. राजा आलम के नाम शामिल है। गांजा की तस्करी के लिए टैंकर में पंजाब का नंबर लगा है। पकड़े गए लोगों में बिहार, यूपी पंजाब के तस्कर शामिल है।
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टैंकलोरी वाहन (संख्या – पीबी 19 एम- 0557) में मादक पदार्थ छिपाकर कर बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही नाजिर अख्तर एवं अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो के नेतृत्व में बरही धमना मोड़ बाईपास के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस क्रम में उक्त टैंकर वाहन के वहां आने के बाद वाहन की जांच की गई ताे केबिन से सटे भाग में भूरे रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटकर 30 पैकेट गांजा बरामद किया गया। सभी पैकेट में लगभग 5 किलोग्राम कुल वजन 150 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया। बरामद गांजा की कीमत करीब 75 लाख बतायी गई है। पकड़े गए सभी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।