कोडरमा।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा मैजिक वाहन में छुपा कर ले जाए जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों लोग जिसमें चालक व उप चालक शामिल है नेपाल के रहने वाले बताए गए हैं। छापेमारी में कुल 120 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। जिसमें इवनिंग मोमेंट प्रीमियम व्हिस्की के 750ml के 43 कार्टून वह 375ml के 49 कार्टून के अलावा 180ml के 25 पेटी शामिल है। गिरफ्तार लोगों में चालक नेपाल के कंचनपुर जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगरी गांव निवासी रामजन्म डोगरा व उप चालक ग्राम भरतपुर सलगरी निवासी शेखर चौधरी के नाम शामिल है।
एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एक वाहन से अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना पर उनके द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसे त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। सोमवार की सुबह 9:30 बजे चंदवारा स्थित बजरंगबली चौक के पास बरही की तरफ से आ रहे टाटा मैजिक वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के डाला में बने एक विशेष बॉक्स में बॉक्स में छिपाकर रखे गए 120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके पर शराब के संबंध में चालक व उप चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि उक्त शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर रोक को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। साथ ही एनएच सहित बिहार जाने वाले रास्तों पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।