देवघर।
राजस्थान के एक वरीय आईएएस अधिकारी के ससुर को झांसे में लेकर 25 हजार की ठगी करने वाले एक अपराधी सहित 12 साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें सूरज मंडल, अली अकबर, प्रकाश मंडल, कलीम अंसारी, उपेश राणा, अमर कुमार, आकाश कुमार, नीतीश कुमार, विवेक कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार यादव तथा जितेंद्र कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 46 हजार 500 सौ नगद सहित 16 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड व 5 पासबुक बरामद किया गया है।
जिले के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर सोनारायथारी, देवीपुर, मोहनपुर, पलाजोरी, मधुपुर, चितरा और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सीएसपी संचालक सहित 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को राजस्थान की एक वरीय आईएएस अधिकारी के ससुर को एसबीआई का अधिकारी बनकर झांसे में लिया और ₹25 हजार की ठगी की गई थी। इस संदर्भ में राजस्थान के भिवंडी थाना में मामला दर्ज है पुलिस इस मामले के अनुसंधान के क्रम में देवघर से ठगी होने की बात सामने आई थी पुलिस टो भिवंडी और देवघर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आरोपी सूरज मंडल पकड़ा गया उसकी निशानदेही पर अन्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।