कोडरमा
कोडरमा जक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 से आरपीएफ ने रविवार की सुबह पांच बजे लावारिश हाल में दो बोरा व दो झोले में रखे 115 पीस कछुआ को बरामद किया है। कछुआ को तस्करी के लिए लिए हाबड़ा -मुंबई मेल से कोलकाता ले जाने की तैयारी थी। जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया की रविवार की सुबह औचक गश्ती के दौरान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 03 के पश्चमी छोर पर दो जूट की बोड़ा व दो झोला संदिग्ध अवस्था में पाया गया। आस पास के यात्रियों से पूछताछ किया गया तो किसी ने भी अपना दावा नही किया। संदेह होने पर जब बोड़ा व झोला को चेक किया गया तो उसमें कुल 115 जिंदा कछुआ ( वन जीव प्राणी) पाया गया।जिसका अनुमानित कीमत Rs. 2,43,000/- है।इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान करने की तैयारी कर रही है। छापेमारी में उप निरीक्षक अंकुर कुमार व आरक्षी सुनील कु, विकाश कु मिश्रा, तारकेश्वर कुमार, एन खान के साथ शामिल थें। बरामद कछुआ को वन विभाग को सौंप दिया गया है ।