.मृतक सभी लोग आईशर ट्रक से मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे

वड़ोदरा।
वडोदरा के पास नेशनल हाईवे पर बीती रात हुई सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। इनमें पति-पत्नी उनका बेटा- बेटी और चचेरा भाई शामिल है। मरने वालों में एक युवक की हाल ही में सगाई हो चुकी थी और अगले महीने ही शादी होने वाली थी। हादसे में तीन मां और उनके इकलौते बेटे भी शामिल है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर वाघोड़िया चौक के पास रात को करीब 3:00 बजे दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। मरने वाले सभी लोग आईशर ट्रक पर सवार होकर सूरत से पावागढ़, वड़ताल और डाकोर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना के वक्त सभी लोग सो रहे थें। घटना के बाद मची चीख-पुकार से आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। वडोदरा सयाजी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट रंजन अय्यर ने बताया कि हादसे में घायल 9 लोगों की मौत अस्पताल लाने के पहले ही हो चुकी थी। वही दो लोग इलाज के दौरान दम तोड़ दिए। सुपरिटेंडेंट अय्यर के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है ।
हादसे में जिंजाला परिवार की उजड़ गई दुनिया
हादसे के बाद सूरत शहर की आशानगर सोसायटी में रहने वाले जिंजाला परिवार के बीच मातम पसर गया है। एक तरह से इस परिवार की दुनिया ही उजड़ गई है। एक पड़ोसी ने बताया कि परिवार इतना मिलनसार था कि सोसाइटी का हर सदस्य इस परिवार से परिचित था। परिवार यहां 20 सालों से रह रहा था और कभी भी इनका सोसाइटी में किसी के साथ अनबन नहीं देखा गया था।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर बड़ोदरा में हुई घटना पर मृतकों के परिजनों के साथ पूरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।